Austria में सुरंग में आग लगने के बाद ट्रेन से यात्रियों को निकाला, 50 यात्री घायल
बर्लिन। ऑस्ट्रिया में बुधवार शाम को एक सुरंग में आग लगने के बाद अधिकारियों ने एक ट्रेन से सैकड़ों यात्रियों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि घटना में करीब 50 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। ‘ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी’ (एपीए) की खबर के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि करीब 370 यात्रियों के साथ रात्रि ट्रेन टाइरोल क्षेत्र में इन्सब्रुक के पूर्व में फ्रिट्जेंस के पास सुरंग में थी, तभी वहां आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि करीब 50 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं या उन्हें धुंए के कारण परेशानी होने की आशंका है। रेलवे संचालक ओईबीबी ने कहा कि रात आठ बजकर 40 मिनट पर ओवरहेड वायर में खराबी की सूचना मिली थी और इंसब्रुक से एम्सटर्डम जा रही ‘‘नाइटजेट’’ ट्रेन से जुड़े एक मालवाहक डिब्बे पर ऑटोमोबाइल में अचानक आग लग गई।
ओईबीबी ने बताया कि 20 दमकल वाहनों की मदद से रात 10 बजकर 20 मिनट पर आग को बुझा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें:- Afghanistan:अफगानिस्तान में दर्दनाक हादसा, मिनीबस के खाई में गिरने से 24 लोगों की मौत
