अयोध्या : पुलिस का दावा, चाक-चौबंद है जिला अदालत परिसर की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । लखनऊ के कोर्ट रूम में शूट आउट के बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनपद पुलिस अदालत परिसर की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गई है। एसपी सिटी ने अग्निशमन और ख़ूफ़िया विभाग के अधिकारियों के साथ अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

गौरतलब है कि वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ की जिला कचहरियों में सीरियल बम धमाके के बाद शासन और उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला कचहरियों की सुरक्षा और व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा का खाका खींचा गया था और प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी के साथ महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गई थी। अदालत परिसर की बाउंड्रीवाल को भी ऊँचा कराया गया था तथा सुरक्षा की कमान राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई थी। बावजूद इसके लखनऊ में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई।

वारदात के बाद पुलिस महानिदेशक कि ओर से जिला पुलिस प्रमुख को अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच कराने और खामियों को दुरुस्त करवा इसको पुख्ता किये जाने का निर्देश दिया गया था।  जिसको लेकर गुरुवार को एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट और अदालत परिसर की सुरक्षा का निरीक्षण किया।

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में 70 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। तय व्यवस्था के तहत कचहरी के गेट नंबर एक से अधिकारियों, गेट नंबर 3 और 4 से अधिवक्ता व वादकारी, गेट नंबर 5 और 6 से कलेक्ट्रेट कर्मी को प्रवेश दिया जाता है, जबकि गेट नंबर दो बंद रहता है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सीओ एलआईयू और सीओ सिटी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है, सभी गेट से जाँच और तलाशी के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : कैंट स्टेशन को भी राम मंदिर के तर्ज पर बनाने का चल रहा है विचार, तोड़ा जाएगा अंग्रेजों के जमाने का भवन

संबंधित समाचार