अयोध्या : कैंट स्टेशन को भी राम मंदिर के तर्ज पर बनाने का चल रहा है विचार, तोड़ा जाएगा अंग्रेजों के जमाने का भवन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अब अयोध्या कैंट स्टेशन का स्वरूप भी बदला जाएगा। अयोध्या के ही तर्ज पर कैंट स्टेशन को भी सजाया और संवारा जाएगा। स्टेशन को राम मंदिर का लुक देने पर विचार चल रहा है। इसके लिए अंग्रेजों के जमाने का भवन गिराया जाएगा। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) ने डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले एक महीने के अंदर डीपीआर की स्वीकृति कराने के लिए मुख्यालय भेज दिया जाएगा।

गत दिनों डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने स्टेशन के भवनों के सौंदर्यीकरण व दोनों तरफ एंट्री गेट बनाए जाने की बात कही थी। राइट्स के उप निदेशक अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को भी बनाया जाएगा। अंग्रेजों के जमाने की बनी बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन तैयार किया जाएगा। साथ ही मल्टीस्टोरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग का भी निर्माण कराया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था के लिए दोनों तरफ स्पेस होगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर नया डेवलपमेंट होगा। स्टेशन पर क्या-क्या करना है और कितनी कास्ट आएगी। इन सब आंकड़ों को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है।

अयोध्या स्टेशन पर जल्द बनेगा एयर कॉर्नकोर

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फेज का काम अब दिखने लगा है। बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर भी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। लिफ्ट, एस्केलेटर व पूरी तरह से वातानुकूलित स्टेशन परिसर में अब एयर कॉर्नकोर का निर्माण होने जा रहा है। अपने दौरे के दौरान डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया था कि कॉर्नकोर का निर्माण प्लेटफार्म एक से तीन तक किया जाएगा।

कायाकल्प में गायब हुईं सोहावल रेलवे स्टेशन की सुविधाएं

अयोध्या कैंट से लखनऊ रेल यातायात के तीसरे स्टेशन सोहावल का कायाकल्प हो रहा है। नवीनीकरण में स्टेशन का नया भवन बन कर तैयार है। वहीं प्लेटफॉर्म और लाइनों का भी आधुनिकीकरण हो रहा है। तीन की जगह चार लाइन का स्टेशन बनाया जा रहा है। इस कायाकल्प में हालत यह हो गई है कि स्टेशन की मूलभूत सुविधाएं गायब हो चुकी हैं। बोतल वाले पानी के सहारे पूरा स्टेशन चल रहा है। शौचालय और प्रतीक्षालय दोनों को गायब हुए वर्षों बीत चुके हैं।

खिड़की से मिलने वाले टिकट सिस्टम में खराबी आने के कारण तीन दिनों से बंद है। आधा दर्जन जोड़ी अप डाउन दोनों तरह की ट्रेनों का ठहराव सहित करीब 10 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनें रेल मार्ग व स्टेशन से रेगुलर गुजरती हैं। स्टेशन की रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, लेकिन सुविधाएं नदारद होती जा रही हैं। स्टेशन के अधीक्षक रविंदर कुमार यादव ने बताया कि विगत चार दिन पहले नेटवर्क मशीन सिस्टम की खराबी आने से समस्या हुई है। मामले की शिकायत कर मशीन लखनऊ भेजी गई है। ठीक होने के बाद टिकट की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - संतृप्तिकरण अभियान : अब तक महज 44.16 फीसदी समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज