संतृप्तिकरण अभियान : अब तक महज 44.16 फीसदी समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । पात्र होने के बावजूद किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे संतृप्तिकरण अभियान में अब तक किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान महज 44.16 फीसदी ही हो सका है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 21 मई से शुरू हुए संतृप्तिकरण अभियान के तहत अभी तक कुल 39,128 शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें 17,279 शिकायतों का समाधान किया जा सका है। इसके अलावा 21,849 शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया अभी जारी है।

संतृप्तिकरण अभियान के तहत जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर 835 शिविर लगाए जाने हैं। हालांकि अभी तक 802 शिविरों में समस्या लेकर आए कुछ किसानों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो चुका है। शिविर में आए किसानों की सबसे ज्यादा 9147 शिकायतें भू अभिलेख अंकन से संबंधित रही हैं, जिनमें सिर्फ 2086 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका है जबकि सबसे कम 4884 शिकायतें अन्य समस्याओं को लेकर रही है, जिनमें 2942 शिकायतों का ही समाधान मौके पर हुआ है। वहीं आधार सीडिंग की कुल 6937 शिकायतें आई, जिनमें 2798 का मौके पर निस्तारण हुआ। इसके बाद ईकेवाईसी, ओपन सोर्स पंजीकृत होने के बावजूद सत्यापन लंबित शिकायतें आई हैं।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर में विभागीय अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण भी कराया जा रहा है, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिलने में कोई समस्या न हो।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : कार्यकर्ता सम्मेलन में मिशन 2024 पर हुआ मंथन

संबंधित समाचार