अयोध्या : पर्यटकों के लिए नहीं खुल रही डिजिटल रामायण गैलरी, पर्यटन विभाग के पास भी कोई जानकारी नहींं

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सरयू तट पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में 12 करोड़ की लागत से बनी डिजिटल रामायण गैलरी को पर्यटकों के लिए अभी तक नहीं खोली जा सकी है। पर्यटन विभाग के पास अभी भी इसको खोले जाने की जानकारी नहीं है।

अयोध्या में रामायण सर्किट योजना के तहत श्रद्धालु व पर्यटकों को भगवान श्री राम की संस्कृति का अहसास कराने के लिए एक ऑडिटोरियम तैयार किया गया है, जिसमें चार डिजिटल गैलरी को तैयार किया गया है। एक गैलरी में लगभग 30 लोग बैठ सकते हैं। इस गैलरी में रामकथा के डिजिटल प्रस्तुति प्रेजेंटेशन, मैपिंग, होलोग्राफिक, 3डी तकनीक व एलइडी से रामायण के थीम पर ऑडियो वीडियो को प्रदर्शित करने की योजना है।

योजना के चार करोड़ मिलना बाकी

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि राम कथा पर आधारित डिजिटल गैलरी का निर्माण कराया गया है। 12 करोड़ की योजना थी, जिसमें 8 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। भारत सरकार से 4 करोड़ की आखिरी किश्त न मिलने के कारण अभी नहीं खुल सकी है। कब तक किश्त प्राप्त होगी और इसका लोकार्पण कब किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : निर्माणाधीन पथ व चौराहों पर बनेगा भगवान का भित्तिचित्र

संबंधित समाचार