मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, पांच के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शिकायत पर आरोपी ने परिजनों के साथ किशोरी के साथ मारपीट की

मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर मोहल्ले के युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी युवक, उसके पिता, चाचा समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइंस के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी महिला के अनुसार उसकी 17 वर्षीय बेटी को मोहल्ले में ही रहने वाले अरमान ने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने किशोरी से कहा कि मेरे चाचा मेराज हम दोनों के प्यार के बारे में जानते है, वह कोर्ट मैरिज करा देंगे। महिला के अनुसार इसके बाद आरोपी ने कोर्ट मैरिज में खर्च की बात कहकर किशोरी से उसके घर के जेवर मंगवा कर अपने चाचा को दे दिए।

 महिला के अनुसार बीती नौ मई को आरोपी उसकी बेटी को लेकर वेव मॉल में फिल्म दिखाने के लिए ले गया, भीड़ न होने का फायदा उठाकर आरोपी ने यहां भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में किशोरी को अरमान ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई तो 29 मई को उसके माता-पिता आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंच गए।

 आरोप है कि शिकायत सुनने की बजाय आरोपी अरमान, उसके पिता इलियास, चाचा मेराज, शाने आलम, उरमान व फुरकान ने गाली गलौज कर धक्के देकर भगा दिया। बाद में आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट कर दी। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। एसएचओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, दुष्कर्म, धमकी देने और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पुलिस मुठभेड़ में पकड़े तीन शातिर पशु तस्कर, तीन भाग गए

संबंधित समाचार