मुरादाबाद : पुलिस मुठभेड़ में पकड़े तीन शातिर पशु तस्कर, तीन भाग गए

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पशुपालकों के जानवर चुराकर मीट फैक्ट्री में करते थे आपूर्ति

मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर पुलिस ने मुडभेड़ में तीन पशु तस्करों के गिरोह के तीन सदस्यों के पकड़े जाने का दावा किया है। इनके कब्जे से तीन पशु भी बरामद किए गए हैं। लेकिन, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया। तस्कर अन्य साथियों के साथ मिलकर किसानों के पशु चुराकर उनके मांस फैक्ट्रियों में बेचते थे। 

चुराए गए पशुओं को ले जाने के लिए चार पहिया यात्री और सामान परिवहन वाले गाड़ियों का उपयोग करते थे। बुधवार को पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने इस गैंग का खुलासा किया। बताया कि मैनाठेर थाना पुलिस ने इस अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गैंग के शरीफ पुत्र उस्मान, आरिफ पुत्र शब्बीर और फुरकान निवासी निदरई थाना कासगंज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन भैंस और तीन कटरे पुलिस के हाथ लगे हैं। इन कार्य प्रयोग की जा रही पिकअप, कार के साथ अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। 

घटना के समय गैंग के सदस्य एक मीट फैक्ट्री में पशुओं की आपूर्ति करने जा रहे थे। जबकि मामले में तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। तीनों मुठभेड़ के समय अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए थे। जिनके नाम मोहसिन पुत्र युसूफ निवासी अल्लाहपुर बीकन, रिजवान पुत्र मन्नवर निवासी अल्लाहपुर बीकन और मोहब्बत अली पुत्र जाकिर अली निवासी डूंगरपुर शामिल हैं।

बदल देते थे गाड़ियों की नंबर प्लेट 
एसपी देहात संदीप सिंह मीणा ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकारा कि वे जिन वाहनों से पशुओं को लेकर जाते थे, पुलिस को चकमा देने के लिए उन वाहनों की नंबर प्लेट बदल दिया करते थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पहले तंत्र क्रिया कर विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर किया दुष्कर्म...पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संबंधित समाचार