Bageshwar News: होटल के कमरे में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बागेश्वर, अमृत विचार। कोतवाली में चार मई को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी और 13 वर्ष की पुत्री के साथ नगर में आयोजित शादी में आए थे। वे टैक्सी स्टैंड के पास होटल में रुके थे। 

नाबालिग पुत्री सफर के बाद होटल के कमरे में आराम करने चली गयी। इस दौरान चंदन प्रसाद उर्फ चंदू पुत्र हिम्मत राम निवासी ग्राम-कपकोट तोक गौतानी भी होटल के कमरे में चला गया। उसने अंदर से कुंडा लगा दिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 

पुलिस को सात मई को तहरीर दी गई। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी को गुरुवार के दिन हरसिला, कपकोट से गिरफ्तार किया गया है। टीम में उप निरीक्षक सुरभि राणा, आरक्षी राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Tanakpur News: आवारा पशु के हमले में दिव्यांग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद हुआ डिस्चार्ज

संबंधित समाचार