शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 135 अंक चढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से प्रमुख शेयर सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 75.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें- मुनाफावसूली से शेयर बाजारों में चार दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेंक्स 294 अंक टूटा

संबंधित समाचार