कन्नौज : प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की गला दबाकर की हत्या
प्रेम प्रसंग के चलते दिया घटना को अंजाम
कन्नौज, अमृत विचार। छिबरामऊ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
चौकी सिकंदरपुर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी 35 वर्षीय राजू शर्मा पुत्र सर्वेशचंद्र शर्मा छिबरामऊ में ट्रक की बॉडी मेकर का कार्य करता था। छिबरामऊ के मोहल्ला त्रिपाठी नगर के जुलाहपुरी निवासी सगीर पुत्र मुन्ना का राजू की पत्नी शिखा शर्मा से प्रेम प्रसंग के चलते उसके घर आना जाना था। सगीर छिबरामऊ में बाइक रिपेयरिंग का कार्य करता है।
8 जून की रात करीब 9:30 बजे सगीर ने शिखा के साथ मिलकर पहले राजू के साथ मारपीट की उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना पंचायत नामा के शव को जिला अस्पताल कन्नौज के मोर्चरी में पहुंचा दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी शिखा तथा उसके प्रेमी सगीर को हिरासत में ले लिया। मृतक की दो बेटी 9 वर्षीय नंदिनी, 7 वर्षीय वंदिनी तथा 5 वर्षीय बेटा ऋषभ है। मृतक के चाचा सुरेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने शिखा व उसके प्रेमी सगीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : न्यायालय परिसरों में चाकचौबंद हो सुरक्षा व्यवस्था : प्रमुख सचिव गृह
