प्रतापगढ़: लाइनमैन ने काटा कनेक्शन, महिला ने खोया आपा, डंडे से की जमकर पिटाई, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। बिजली का बिल बकाया होने पर विद्युत पोल पर चढ़ कर लाइनमैन ने कनेक्शन काट दिया। भीषण गर्मी में झल्लाई महिला ने पोल से उतरते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। शुक्रवार को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बिजली का बिल बकाया होने पर अधिकारियों ने विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। 

इसके तहत लालगंज धारुपुर उपकेंद्र के अंतर्गत कौड़ियाडीह (छोटी) हरनाहर लालगंज में गुरुवार को संविदा लाइनमैन विश्वनाथ सिंह अपनी टीम के साथ अधिक विद्युत बकाया के उपभोक्ताओं के यहां पहुंचे। करीब डेढ़ बजे वह विद्युत पोल पर चढ़कर केबल काट दिए।

भीषण गर्मी में इससे झल्लाई महिला डंडा लेकर उस पर कहर बनकर टूट पड़ी और जमकर पिटाई की,भागने पर दौड़ा कर पीटा। शुक्रवार को पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हुआ। इसके बाद लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी। कोतवाल लालगंज कमलेश पाल ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। लाइनमैन की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है,जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: नहीं दर्ज हुआ लोक संपत्ति चोरी का मामला, एक माह पहले लेखपाल ने दी थी तहरीर, लोगों में आक्रोश

संबंधित समाचार