सफाई, बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हुई तो होगी कार्रवाई - चेयरमैन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । नगरपालिका खलीलाबाद के चेयरमैन जगत जयसवाल ने शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय पर पटल सहायकों समेत सभी कर्मचारियों से नगर में बिजली, पानी, साफ सफाई सहित जनता के मूल भूत सुविधाओं की जानकारी लेकर कमियों के दूर किए जाने का निर्देश दिया।

जनहित में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया। मौजूद कर्मचारियों और पटल सहायकों को एक सप्ताह के भीतर जल निकासी के सभी नालों और नालियों की समुचित सफाई पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात होने पर शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा होती है तो जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे।

चेयरमैन श्री जायसवाल ने कहा कि समूचे नगर में सफाई की स्थिति सुदृढ़ रहनी चाहिए। नगरपालिका क्षेत्र में सर्वे कराकर जहां भी स्ट्रीट लाइट में दिक्कत हो उसे अतिशीघ्र ठीक करा लिया जाय। बिजली के पोल और तार में दिक्कत हो तो उसका स्टीमेट तैयार कर उसे शीघ्र ठीक करा लिया जाय। जनहित के कार्यों में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका ईओ, गोरखनाथ यादव, उमेश कुमार, सभासद वीरेंद्र यादव, ऋषि यादव, सभासद प्रतिनिधि मुन्ना पाण्डेय, बब्बन पाण्डेय, विजय यादव, अब्दुल्ला खान, दुर्गेश जायसवाल समेत नगरपालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों ने सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा

संबंधित समाचार