मुरादाबाद : पुरानी रंजिश में गांव के ही युवक ने की थी कुलदीप की हत्या, एसपी देहात ने किया हत्याकांड का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छह जून को गांव फरीदपुर के जंगल में पड़ा मिला था शव

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी कुलदीप की हत्या योजना बनाकर गांव के ही शनी ने शराब पिलाने के बाद की थी। आरोपी ने रंजिश के कारण वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसके पास से आला कत्ल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि छह जून को गांव फरीदपुर के जंगल में देर शाम एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी छजलैट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उसकी शिनाख्त फरीदपुर नयागांव निवासी कुलदीप (27 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह के रूप में हुई। इस मामले में कुलदीप के पिता ने गांव के ही चीकू, शनी और कुलदीप के ही चचेरे भाई अंकित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।

एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि शुक्रवार को थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ नामजद आरोपी शनी को कैंच की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल डंडा भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने रंजिश के कारण शराब पिलाने के बाद हत्या करने की बात स्वीकार की है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि आरोपी ने अकेले ही वारदात को अंजाम देने की बात कही है। उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे तत्थों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

होटल रिसेप्शनिष्ट से ऐसे कातिल बना शनी
मुरादाबाद, अमृत विचार: सीओ कांठ डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि आरोपी शनी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद देहरादून के एक होटल में रिसेप्शनिष्ट की जॉब करता है। आरोपी शनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 5 जून को छुट्टी पर गांव आ रहा था। तभी वह गांव से पहले शराब की दुकान पर रुक गया। जहां पर कुलदीप और मोहित अन्य लोगों के साथ मौजूद थे। वर्ष 2020 में मोहित के तहेरे भाई दिनेश ने शनी और उसके भाई के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। तभी से इन दोनों में रंजिश चल रही थी।

इसी दौरान कुलदीप व मोहित शराब पीने के बाद शनी को ताने मारने लगी। तभी वहां दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। लेकिन, वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया। जिसके बाद शनी ने अगले दिन कुलदीप को फोन कर बातचीत करने के लिए बुलाया। शनी अपने साले अंकित और कुलदीप अपने चचेरे भाई अंकित के साथ एक खेत में पहुंचे और चारों ने शराब पी। इसी दौरान दोनों अंकित के काम का हवाला देकर वहां से आ गए। इसी दौरान शनी कुलदीप से कहने लगा कि तुम हमारे दुश्मनों से हमारी बातें क्यों बताते हो। इसी बात को लेकर दोनों में एक बार फिर विवाद हो गया। जिसके बाद शनी ने पास ही पड़े डंडे को उठाकर कुलदीप के सिर पर वार करना शुरू कर दिया। डंडे के वार से कुलदीप का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं खेत में गिर गया। हत्या करने के बाद शनी वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप, पति समेत सात पर केस

संबंधित समाचार