मणिपुर मसले पर चर्चा के लिए असम के CM हिमंत ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंफाल। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मणिपुर मसले पर अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह के साथ चर्चा करने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। चुराचंदपुर में तीन मई को दो जातीय समूहों के बीच 110 से अधिक लोगों के संघर्ष के दौरान शुरू हुए संकट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, 300 से अधिक घायल हुए। 

इस दौरान हुई हिंसा में तीन हजार से अधिक घरों को आग लगा दी गई थी, 45 हजार से अधिक बेघर लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। सरकार ने राहत उपायों के रूप में करीब 101 करोड़ रुपये की घोषणा की है। 

राज्य में तीन मई से इंटरनेट सेवा निलंबित हैं। चूंकि पिछले 24 घंटों के दौरान हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं थी, इसलिए शनिवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। संकट शुरू होने के बाद से कांगपोकपी राजमर्ग अवरुद्ध है। 

ये भी पढ़ें- शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष किया घोषित

संबंधित समाचार