डांस रिहर्सल वीडियो में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती है कैटरीना : विक्की कौशल 

डांस रिहर्सल वीडियो में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती है कैटरीना : विक्की कौशल 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ उनके डांस रिहर्सल वीडियो में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती हैं।

कैटरीना उन्हें बताती है कि उसके हाथ, उसके पैर, उसके एंगल करेक्ट नहीं हैं, इसके बाद वे उसे सही करने के लिए कहती है। जब वह किसी गाने की शूटिंग कर रहे होते हैं तो कैटरीना उनका डांस रिहर्सल देखना पसंद करती हैं।  कैटरीना उनसे गलतियों को सुधारने के लिए कहती है, वह डांस में मुझसे बहुत बेहतर है। जब वह बाद में अपना डांस रिहर्सल वीडियो देखते हैं तो बहुत डर जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/ClsaoUQN7i1/

विक्की कौशल ने नए प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि जब उन्हें कोई फिल्म ऑफर होती है तो वह कैटरीना कैफ के साथ लंबा डिस्कशन करते हैं। कैटरीना एक बेहतरीन कलाकार हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बनाई है। 

ये भी पढ़ें :  VIDEO : 'आई लव यू' के एक सीन के लिए पूरे 14 घंटे तक पानी में रहीं रकुल प्रीत सिंह 

Post Comment

Comment List