Turkey की फैक्टरी में विस्फोट से पांच लोगों की मौत, इमारत का एक हिस्सा ढहा
अंकारा। तुर्किये में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गवर्नर वासिप साहिन ने पत्रकारों को बताया कि देश की राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में सरकारी कंपनी मेकेनिकल एंड केमिकल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के परिसर में सुबह करीब नौ बजे धमाका हुआ। फैक्टरी में विस्फोटक एवं रॉकेट बनाए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि अनुमान है कि डायनामाइट उत्पादन के दौरान रासायनिक अभिक्रिया के कारण यह विस्फोट हुआ है। निजी एनटीवी टेलीविजन चैनल ने खबर दी है कि फैक्टरी परिसर से धुंआ उठता नजर आया तथा एंबुलेंस एवं दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
टेलीविजन की खबर के अनुसार धमाके की वजह से आसपास की दुकानों एवं मकानों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए। चैनल के मुताबिक फैक्टरी में कार्यरत श्रमिकों का हालचाल जानने उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज 'जी करदा' का वेडिंग सॉन्ग Yaar Di Shaadi रिलीज
