तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज 'जी करदा' का वेडिंग सॉन्ग Yaar Di Shaadi रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली वेबसीरीज 'जी करदा' का वेडिंग सॉन्ग यार दी शादी रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़, 'जी करदा' का पहला गाना 'यार दी शादी' रिलीज किया है।

https://www.instagram.com/p/CtTTtZUruxI/

 इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसके बोल मेलो डी और आईपी सिंह ने लिखे हैं, जिन्होंने इस अप-बीट गाने को अपनी आवाज दी है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित जी करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है और हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है। 

आठ एपिसोड के इस शो में तमन्ना भाटिया के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर की भी अहम भूमिका है। जी करदा का प्रीमियर 15 जून को प्राइम वीडियो पर होगा।

ये भी पढ़ें:- मुनव्वर फारूकी ने इरफान खान को किया याद, कहा- मुझे 'मदारी' गीत लिखने के लिए प्रेरित किया

संबंधित समाचार