कांग्रेस पर्यवेक्षक ने अजमेर में कांग्रेस के नेताओं से की मुलाकात 

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने अजमेर में कांग्रेस के नेताओं से की मुलाकात 

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की सिफारिश पर नियुक्त प्रर्यवेक्षक सरदार सुखविंदर सिंह सरकारिया ने आज अजमेर पहुंच कर सर्किट हाउस में स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुलाकात की। सरकारिया ने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत में कहा कि - मैं , आज यहां आया हूँ।

सबसे परिचय कर राजस्थान विधानसभा चुनाव -2023 के लिये संगठन बैठक में रायशुमारी कर जीतनेवाले नामों पर विचार विमर्श कर हाईकमान को रिपोर्ट पेश करूंगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उम्मीदवार के नाम का फैसला हाईकमान ही लेगा। उन्होंने अजमेर के कांग्रेसियों से एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आवाह्न किया।

उन्होंने कहा कि एकजुटता से लड़े गये चुनावों में कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता। इस मौके पर क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज मसीह, आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़,मसूदा विधायक राकेश पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन , पूर्व विधायक डा. श्रीगोपाल बाहेती एवं डा.राजकुमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक रामनारायण चौधरी, पूर्व जिलाप्रमुख रामस्वरूप चौधरी सहित सैंकड़ों कांग्रेसी व पार्षद उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सहप्रभारी अमृता धवन के अजमेर दौरे के दौरान मारपीट की घटना के बाद यहां आज माहौल सामान्य है।

 

ये भी पढे़ं- कर्नाटक: तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या करने वाले की मौत की सजा बरकरार