प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल, किया ट्वीट

प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल, किया ट्वीट

प्रतापगढ़, अमृत विचार। वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण के बाद  राजा भैया के पिता अब प्रतापगढ़ जेल को लेकर चर्चा में हैं। उनका नया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह दो दिन पूर्व ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी की मुख्य वादिनी राखी सिंह व उनके चाचा विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन से उनके घर दिल्ली जाकर मिले थे।

ट्वीट

उन्होंने ज्ञानवापी श्रृंगार केस लड़ने की जिम्मेदारी ली। उनके इस निर्णय पर विसेन परिवार तैयार भी हो गया। अब उदय प्रताप सिंह जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिए हैं। अपने ट्वीटर आईडी पर उन्होंने लिखा कि .....जब कोई मुसलमानों का त्योहार होता है तो जेल प्रशासन प्रतापगढ़ हिंदुओं से उनके लिए सफाई करवाते हैं,जोकि हम जब जेल में थे तो नहीं होने देते थे। यह शायद फिर शुरू हो गया है,बहुत आपत्तिजनक है।

वहीं जेल अधीक्षक प्रतापगढ़ रमाकांत दोहरे ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार केवल 10 प्रतिशत बंदियों से उनकी सहमति पर ही कार्य कराया जाता है। इसमें किसी का धर्म नहीं देखा जाता है। जेल प्रशासन से जुड़ी किसी ट्वीट की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : घर में मां-बेटी को बंधक बना परिचितों ने की लूटपाट

Post Comment

Comment List