बस्ती : जी-20 जनभागीदारी कार्यशाला में डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर रखे विचार
बस्ती, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के मरकरी सभागार में शनिवार को आयोजित जी-20 राज्य स्तरीय जनभागीदारी कार्यशाला में बस्ती जिले के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र बतौर पैनलिस्ट प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था में हो रहे बदलावों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उन्होने निपुण भारत मिशन अन्तर्गत प्रभावी कक्षा शिक्षण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर पर विस्तार से अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले 4 वर्षों में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव आए हैं। आज हर स्कूल में संरचनात्मक शिक्षण तकनीकों का प्रयोग हो रहा है। जिसके अंतर्गत हर शिक्षक द्वारा शिक्षण संदर्शिकाओ का प्रयोग तथा बच्चों द्वारा कार्यपुस्तकों का प्रयोग किया जा रहा है। शिक्षण योजनाओं, शिक्षक डायरी, टीएलएम, पोस्टर्स, बिग बुक, मैथ साइंस किट और लाइब्रेरी की पुस्तकों का प्रयोग किया जा रहा है। बड़ी संख्या में स्कूलों में जनसहयोग से स्मार्ट क्लास संचालित किए जा रहे हैं। दीक्षा, निपुण लक्ष्य जैसे तकनीकी एप का प्रयोग के बच्चे व शिक्षक दोनों अपना ज्ञान बढ़ा रहे हैं। विभाग में सतत पर्यवेक्षण हेतु एसआरजी एआरपी की टीमें अनवरत शिक्षकों को सहयोग कर रही हैं।
स्कूलों में खेल की गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं। आज हर कक्षा में रीडिंग कार्नर का देखने को मिल रहा है। जहां पर बच्चे अपने मनपसंद किताबें पढ़ पा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल में खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन में खेल सामग्री उपलब्ध है। जिसका बच्चे लाभ उठा पा रहे हैं। बच्चों के नियमित आकलन हेतु निपुण लक्ष्य एप, निपुण लक्ष्य, सूची तालिका के माध्यम से सतत आकलन किया जा रहा है। तमाम शिक्षकों द्वारा विभिन्न अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के परिवेश की दिशा में भी पिछले 4 सालों में अभूतपूर्व कार्य ऑपरेशन कायाकल्प के रूप में हुए हैं। जिसका परिणाम यह है कि आज सरकारी स्कूल अपने गांव की उत्कृष्ट बिल्डिंग के रूप में प्रदर्शित हो रहे हैं। उन्होंने पिछले 4 सालों में सरकार द्वारा संचालित की गई विभिन्न योजनाओं और कक्षा के भीतर परिवर्तनों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
इससे पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कार्यक्रम का शुभरम्भ किया। कार्यक्रम में देश भर के शिक्षाविदों, शिक्षा अधिकारियों के अलावा प्रदेश सभी जनपदों के एसआरजी व एआरपी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल, किया ट्वीट
