बरेली: 5.40 करोड़ से बनेंगे जिले के 45 आंगनबाड़ी केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सरकार ने इस बार भवन निर्माण की लागत भी बढ़ाई, पहले 7.52 लाख , अब 12 लाख रुपये होगा, प्रभारी डीपीओ बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित यह केंद्र किराये के भवन या फिर प्राथमिक विद्यालय में संचालित हैं

बरेली, अमृत विचार: किराये के भवन में संचालित 45 आंगनबाड़ी केंद्रों को शीघ्र ही अपना भवन मिलेगा। शासन ने भवन निर्माण कार्य की लागत बढ़ा दी है। पहले एक केंद्र के लिए 7.52 लाख रुपये का बजट तय था, जिसका रेट 12 लाख रुपये कर दिया गया है। इस हिसाब से शासन से 5. 40 करोड़ की मंजूरी मिल गई है।

जिले में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें 115 आंगनबाड़ी केंद्र शहर में चल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 45 आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल हैं। ये केंद्र या तो किराये के भवन या फिर पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में संचालित हैं। अपना भवन न होने से योजनाओं के समुचित संचालन में भी दिक्कतें आती रहती हैं।

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण चंद्र ने बताया कि विभागीय निदेशक के पत्र में कहा गया है कि अब मनरेगा का अंश आठ लाख, पंचायती राज विभाग का दो लाख और उनके विभाग से दो लाख आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को दिया जाएगा। जबकि पुराने बजट के तहत पंचायती राज विभाग की ओर से 1.06 लाख रुपये और मनरेगा का 4.46 लाख रुपये तय था।

उनको बताया कि कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत है। आंगनबाड़ी केंद्र में कमरा, किचन व गोदाम बनेगा। संबंधित विभाग के अफसरों से वार्ता होने पर इसको लेकर समस्त बीडीओ को पत्र भेजा गया है।

इन ग्राम पंचायतों में होगा केंद्रों का निर्माण: नवाबगंज के गांव रिछौला ताराचंद्र, मुझैना संतोष, कल्यानपुर हिकमत अली, दिबनापुर, ग्रेम, सिथरा, खोह, बिथरी, हरदुआ, सुन्डियावा, हरदुआ किफायतुल्ला, रत्नानंदनपुर, नवदिया वमनपुरी, हिमकरपुर चमरौआ, परेवा कुर्मियान, भोजीपुरा के गांव तैमोर, चौपारा सुमाली, जाफरपुर, खेड़ा, मुडिया चेतराम, बिथरी के गांव अब्दुल्लापुर माफी, अडुपुरा जागीर,खजुरिया, बालीपुर, मोहनपुर, केसरपुर,

मीरगंज के गांव सिंधौली, नरेली रसूलपुर, बहादुरपुर, नरखेड़ा, दमखोदा के गांव जोखमपुर, बहेड़ी के गांव तिलमांची, भिलैईया, जसाईनगर, आलमपुर जाफराबाद के गांव बनारा, पथरा, करुआताल, देवचरा, मलगांव, क्यारा का गांव चनेहटी, सतुईया खास, फतेहगंज पं के गांव कुल्छा, हौंसपुर, चकरपुर लमकन, महिला नगला में एक केंद्र का निर्माण कार्य होना है।

अनुपस्थित दो प्रभारी सीडीपीओ समेत कई को नोटिस: दो दिन पहले विकास भवन सभागार में हुई जिला पोषण समिति की बैठक में अनुपस्थित रहीं ब्लॉक आलपुर जाफराबाद और भदपुरा की प्रभारी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीडीओ ने ब्लाॅकवार कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की समीक्षा की।

इस दौरान एनआरसी में भर्ती बच्चों को लेकर चार ब्लाॅकों का खराब प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं गोद लिए गांव की रिपोर्ट केवल 14 गांव की मिलने पर सीडीओ ने कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ ही संबंधित परियोजना अधिकारी को नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बरात घर संचालकों का हो रहा उत्पीड़न

संबंधित समाचार