दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, जी-20 समिट के मेहमानों से डिनर पर करेंगे मुलाकात
वाराणसी, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यहां सीएम टिफ़िन बैठक में हिस्सा लेंगे साथ ही जी-20 समिट के मेहमानों के साथ रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।
सीएम योगी कैंट विधानसभा क्षेत्र के कैलाश मठ पर होने वाली बैठक का हिस्सा होंगे। अपने दौरे में सीएम योगी वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे। सीएम योगी देर शाम होटल ताज पहुंचेंगे, जहां जी-20 समिट में आए हुए मेहमानों के साथ डिनर में शामिल होंगे। सोमवार को सीएम योगी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि रविवार से जी-20 समिट की बैठक शुरू हो रही है, इसका आयोजन 13 जून तक होगा।
ये भी पढ़ें - व्यवहार और सेवा से आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं नर्सिंग स्टाफ : सीएम योगी
