Kichcha News : मारपीट मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में दबंगों द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज एवं मारपीट किए जाने के मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा न्यायालय की लिए जाने के बाद थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर 19 सिरौली कला, पुलभट्टा निवासी जाबिर पुत्र मोहम्मद अयूब ने कहा कि विगत 3 फरवरी को उसकी बहन इशरत फातमा के निकाह का कार्यक्रम होने के चलते प्रार्थी अपने घर में लाइट का काम कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शकील ने लाइट लगाने से मना करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित जाबिर के अनुसार गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपी शकील, उसके पुत्र राशिद एवं आसिफ, अन्य आरोपी आबिद सहित दो अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर जबरन उनके घर में घुस आए जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी दौरान बीच-बचाव करने आए पड़ोसी मोहम्मद अहसान के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर स्थानीय लोगों के जमा होने के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार गंभीर रूप से घायल होने के चलते चिकित्सकों ने सरकारी अस्पताल किच्छा में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पीड़ित जाबिर के अनुसार, उसने पुलभट्टा थाना पुलिस एवं एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Tanakpur News: शारदा घाट पर श्रद्धालुओं ने पुलिस पर किया पथराव, एक घायल, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
