हल्द्वानी: स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की जानकारी देगा शिक्षा विभाग
हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ने और प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की जानकारी एकत्र कर 15 जून तक प्रबंध पोर्टल पर डालेंगे। ताकि छात्र-छात्राओं के सही आंकड़े प्राप्त हो सके। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा वंशीधर तिवारी ने इस संबंध में सीईओ के नाम आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि सत्र 2022-23 में स्कूल से बाहर गए बच्चों, जिनका प्रशिक्षण अवासीय व गैर आवासीय विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से किया गया। सत्र 2023-24 में विद्यालय से बाहर गए बच्चों, जिन्हें अप्रैल 2023 में सीधे विद्यालयों में प्रवेशित एवं होम बेस्ड दिया जाना है।
ऐसे छात्र-छात्राओं की जानकारी 15 जून तक प्रबंध पोर्टल पर अपलोड की जानी है। ताकि भारत सरकार को वास्तविक एवं अद्यतन आंकड़े उपलब्ध हो सके। उन्होंने उक्त तिथि तक सभी सीईओ को यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
