मुरादाबाद : पीतलनगरी में फाइबर मेगामाइट क्रॉकरी का क्रेज, मेरठ के अफजाल ने लगाया है प्रदर्शनी में स्टॉल
लोगों को खींच रहा क्रॉकरी का आकर्षण, चम्मच से लेकर डिनर सेट, गिलास से लेकर जग और अन्य आइटम फाइबर मेगामाइट सामग्री से बना है
मुरादाबाद, अमृत विचार। कंपनी बाग में चल रही जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में सिकंदराबाद-हैदराबाद में निर्मित फाइबर मेगामाइट क्रॉकरी का क्रेज लोगों में है। मेरठ के अफजाल ने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाई है। जिसपर बड़ी संख्या में प्रदर्शनी में आए दर्शक खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
मेरठ के घंटाघर निवासी मोहम्मद अफजाल ने पीतलनगरी में एक महीने तक चलने वाली प्रदर्शनी में पहली बार स्टॉल लगाया है। लेकिन, यहां के लोगों की पसंद को देखकर वह फिर यहां आने को अभी से उत्सुक हैं। उनके स्टॉल पर फाइबर मेगामाइट सामग्री से निर्मित क्रॉकरी की कई रेंज व डिजाइन उपलब्ध हैं। खूबसूरत और आकर्षक लुक वाले घरेलू इस्तेमाल में आने क्राॅकरी लोगों को भा रहे हैं। इसकी कीमत भी बहुत महंगी नहीं है। क्रॉकरी पर छपे फूलों के प्रिंट अलग छटा बिखेर रहे हैं।
अफजाल बताते हैं कि अलीगढ़, मेरठ, राजस्थान की प्रदर्शनी और नुमाइश में सिकंदराबाद और हैदराबाद में निर्मित फाइबर मेगामाइट की क्राॅकरी के स्टॉल लगाते हैं। पहली बार वह मुरादाबाद में आए हैं। जिला कृषि प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने का अनुभव भी प्रेरणाप्रद है। महिलाएं उनके स्टॉल पर लगे किचन के सामान के प्रति खासी उत्साहित हैं।
वह स्टॉल पर आने वालों का खुशमिजाजी से स्वागत कर उनकी मांग के अनुसार आइटम दिखाते हैं। उसकी विशेषता बताकर ग्राहक को खरीदने के लिए तैयार कर लेते हैं। उनका कहना है कि फाइबर मेगामाइट से बने क्रॉकरी के आइटम में गिलास, चम्मच, लंच बॉक्स, हर साइज की प्लेट और अन्य बर्तनों पर बहुत ही आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों की छपाई और अलग-अलग डिजाइन में बने हैं। कोई भी आइटम आसानी से टूटने वाला नहीं है।
शाम से देर रात तक रहती है भीड़
अफजाल बताते हैं कि उनके स्टॉल पर महिलाओं और युवतियों की भीड़ शाम से देर रात तक लगती है। कहते हैं कि कई महिलाओं मानती हैं कि यहां ऐसी कीमत में इतने आकर्षक क्रॉकरी के आइटम नहीं मिलते।
ये भी पढ़ें : पंजाबी सिंगर काका के 'काले जे लिबास दी शौकीन कुड़ी' पर खूब झूमे श्रोता, भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने बहाया पसीना
