'The Archies' का नया पोस्टर रिलीज, रेट्रो लुक्स पर टिकीं सबकी नजरें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म 'द आर्चीज' के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे। 

'द आर्चीज' फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है।यह फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 'आर्चीज' नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम हैंडल ने एक ट्विस्ट के साथ अपडेट पोस्ट किया, जिसमें 'पठान' की एक फेमस लाइन थी। जबकि उनकी टाइमलाइन पर शेयर की गई इमेज में अंग्रेजी और हिंदी में 'वेलकम टू रिवरडेल' लिखा है। 

https://www.instagram.com/p/CtYIptUoYH8/

इसका कैप्शन है, 'कुर्सी की, और हमारी पेटी बांध रहे हैं रिवरडेल जाने के लिए! कुछ पॉप टेट्स शेक और बर्गर लें और #आर्चीज गैंग से मिलने के लिए तैयार हो जाएं। इस पोस्ट के साथ सुहाना खान ने भी द आर्चीज से एक नया पोस्टर शेयर किया। इसमें सभी स्टार्स नए अवतार में नजर आ रहे हैं। सुहाना ने इसके कैप्शन में लिखा, 'मीट द आर्चीज, जल्द आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर।' 

ये भी पढ़ें:- इजराइल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लापिद ने नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में दी गवाही

संबंधित समाचार