अयोध्या : हत्या के मामले में सपा ने उठाई कार्रवाई और मुआवजे की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। विधानसभा रुदौली के ग्राम सभा ढलई मऊ निवासी रामकरन कोरी की विगत दिनों हुई हत्या मामले में समाजवादी पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 
   
सोमवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने परिवार के लोगों मुलाकात और घटना पर दुख व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बात कर न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिय है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस मामले में यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न हुई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के लिए हर समय खड़ी है। 

जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है, समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी अयोध्या के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रुदौली छोटेलाल यादव, अवधेश यादव, अंशुमान यादव, जेपी यादव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : वरिष्ठ साहित्यकार एम. रशीद को नेपाल में मिला विश्व प्रतिभा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान

संबंधित समाचार