Tanakpur News: चिकित्सकों के स्थानांतरण व दवा नहीं मिलने पर फूंका पुतला, दवा नहीं मिलने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद से छह चिकित्सकों का स्थानांतरण होने व जन औषधि केंद्रों में दवाइयां न मिलने के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी मजिस्ट्रेट जांच पूर्ण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें न मानी व प्रतिस्थानी चिकित्सकों की तैनाती न की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे, जहां सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से जनपद से छह चिकित्सकों के स्थानांतरण कर दिए हैं परंतु नए चिकित्सक नहीं भेजे हैं। कहा कि जिला प्रशासन ने जनपद में पांच जन औषधि केंद्र खोले हैं परंतु यहां पर दवाइयां नहीं हैं।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में जिला चिकित्सालय में अल्टासाउंड में कर्मचारियों की मनमानी आदि की शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जिसकी मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष भगत सिंह डसीला समेत हरीश त्रिकोटी, कवि जोशी, कुंदन गिरी, नवल किशोर टम्टा, राजेंद्र परिहार, सुरेश गढ़िया, किशन गिरी गोस्वामी, धना रौतेला, गोपा धपोला, दीपा धपोला, कुंदन सिंह, रोहित खैर, नीलम पांडे आदि उपस्थित थे।