बरेली: बीडीए ने 33 बीघा क्षेत्र में बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियां कीं ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार। बीडीए की तमाम सख्ती के बाद भी अवैध कालोनियों का निर्माण जारी है। बीडीए के परिवर्तन दल ने सोमवार को पीलीभीत बाईपास पर लगभग 33 बीघा क्षेत्र में बन रहीं तीन अवैध कालोनियों के निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है।
प्रवर्तन दल ने पाया कि इज्जतनगर क्षेत्र में पवन सक्सेना और हजरत द्वारा खजुरिया गांव में जुल्फिकार कुम्हरा रोड पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में, अतीक अहमद और अन्य द्वारा लगभग सात बीघा क्षेत्रफल में और सुरेन्द्र सागर द्वारा 11 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण और विकास कार्य करते हुए सड़क, साइट ऑफिस एवं भूखंडो का चिन्हांकन किया जा रहा था। प्रवर्तन टीम ने अवैध कार्यों को ध्वस्त कर दिया। बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मकान बेचने के नाम पर महिला समेत दो को ठगा, रिपोर्ट दर्ज
