लखनऊ: एलडीए की नवीन योजनाओं को रफ्तार देंगी कमेटियां, उपाध्यक्ष ने अर्जन अनुभाग के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। अपनी नवीन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने लैंड बैंक बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है। कार्य को रफ्तार देने के लिए सोमवार को अर्जन अनुभाग की समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने चार कमेटियों का गठन आदेश जारी किए हैं।

उपाध्यक्ष ने बताया कि मोहान रोड योजना के लिए ग्राम-प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की भूमि अर्जित की जा चुकी है। प्रस्तावित वेलनेस सिटी व आईटी सिटी के लिए भूमि अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। इन योजनाओं में भूमि अर्जन व स्थल पर विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की सदस्यता में अलग-अलग कमेटी बनाई है। जो योजनावार कार्यों का पर्यवेक्षण कर स्थल पर होने वाले वाले कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट देंगी। इसके अलावा भूमि अर्जन के प्रस्तावों को शासन स्तर पर पैरवी करके शीघ्र स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में उप सचिव माधवेश कुमार तथा अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह को दी है।

कमेटी में ये अधिकारी शामिल
वेलनेस सिटी के लिए भूमि अर्जन तथा विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रोजेक्ट इम्पलीमेन्टेशन यूनिट (पीआईयू) के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी श्रद्धा चौधरी, अधिशासी अभियंता केके बंसला व सहायक अभियंता राकेश प्रताप के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव, अमीन अभिजीत, प्रथम तथा सर्वेयर उदय कुमार कार्य करेंगे।

इसी तरह आईटी सिटी के लिए के लिए पीआईयू के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी श्रद्धा चौधरी, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता आलोक कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह, अमीन अभिजीत, अभिषेक, सतीश मिश्रा व सर्वेयर मनोज काम करेंगे। वहीं, मोहान रोड योजना में विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, तहसीलदार शशिभूषण पाठक, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, सहायक अभियंता राहुल वर्मा, सहायक अभियंता केपी गुप्ता के नेतृत्व में अवर अभियंता राकेश कुमार, सर्वेयर दिलीप कटियार व अमीन सुनील रावत को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : व्यवहार और सेवा से आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं नर्सिंग स्टाफ : सीएम योगी

संबंधित समाचार