प्रतापगढ़ जेल में निरुद्ध हत्यारोपित बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिला कारागार में हत्या में निरुद्ध बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बंदी की मौत से हड़कंप मच गया।पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाघराय थाना के कोड़राजीत में हुई राजेश सिंह की हत्या के आरोप में उमेश सिंह वर्ष 2016 से जेल में निरुद्ध था। एक साल पूर्व उमेश सिंह को नैनी सेंट्रल जेल प्रयागराज से प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जेल में उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जेल प्रशासन की टीम उसे उपचार के लिए आनन- फानन में प्रताप बहादुर जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक के अनुसार नास्ते के दौरान उसकी तबीयत खराब हुई। हालत खराब होन पर उसे जिला अस्पताल ले आया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
ये भी पढ़ें -बहराइच : गश्त करती रही पुलिस, सड़क पर कराहती रही अज्ञात महिला
