अयोध्या: नंदीग्राम में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को लेकर सांसद ने की तैयारी बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बोले सांसद- जनसभा में 25 हजार लोगों को लाने रखा गया लक्ष्य

अयोध्या/अमृत विचार। केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर नंदीग्राम में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय महानगर व जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की।

उन्होंने कहा कि जनसभा में 25 हजार की लोगों लाने का लक्ष्य रखा, इसके लिए लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडलों व पार्टी के सभी मोर्चों को जिम्मेदारियों भी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। दुनिया के अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक एक स्वर में 21वीं सदी भारत की बता रहे हैं। 

लल्लू सिंह ने कहा कि माफियाराज का खात्मा कर उत्तर प्रदेश को भयमुक्त बनाया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत सरकार काम कर रही है, यही कारण है कि यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी अयोध्या को दुनिया की सर्वोत्तम नगरी बनाने के प्रति कटिबद्ध हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हजारों करोड़ की योजनाओं से अयोध्या का विकास किया जा रह है।

रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो रही है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सभी वार्डों में पदाधिकारी लोगों से सम्पर्क करके उन्हें सभा के लिए आमंत्रित करें। इसके लिए एक टीम बनाकर काम करना है।  जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक मंडल के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सभा में लोगो की आमंत्रित करने की रणनीति तैयार करें।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, वासुदेव मौर्या, परमानंद मिश्रा, अरविंद सिंह, शैलेन्दर कोरी, रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी आदि मौजूद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

संबंधित समाचार