बरेली: पुल निर्माण में बाधा बने अवैध निर्माण को व्यापारियों ने नहीं हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर से कुतुबखाना पुल निर्माण में बाधा बने अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर व्यापारियों में दोपहर तक दहशत बनी रही । दोपहर बाद पहुंची निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तब चेतावनी के बाद भी व्यापारियों ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया था। मंगलवार को टीम के पहुंचने पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर अफसरों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। कुछ जगह अतिक्रमण को लेकर बहस भी हुई तो कुछ छज्जों को तोड़ने की रस्म अदायगी होने के बाद एक बार फिर टीम ने व्यापारियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने का आश्वासन देकर कोहाड़ापीर से कुतुबखाना चौराहे तक लगभग 100 जगहों पर निशान लगाकर इन्हें हटाने की बात कही है।

कोहाड़ापीर में पुल निर्माण में व्यापारियों के अवैध निर्माण बाधा बने हैं। एक दिन पहले ही अपर नगर आयुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाने से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी। मंगलवार को दोपहर अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार सिंह, एसीएम फर्स्ट नहने राम जब मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ नहीं हटाया गया था। व्यापारी अपनी दुकानें बंद किये थे। यहां व्यापारियों ने अपनी दुकान के आगे 2 से 5 फीट के छज्जे और बोर्ड लगा रखे हैं। इन्हें खुद ही हटा लेने की बात कई बार कही जा चुकी है लेकिन व्यापारियों ने इसे अनसुना कर दिया है। मंगलवार को भी टीम ने कोहाड़ापीर से कुतुबखाना तक लगभग 100 जगहों पर निशान लगा दिये हैं। एक बार फिर व्यापारियों से बुधवार तक स्वत: अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेज धूप के साथ गर्म हवा कर रही परेशान, 19 के बाद बारिश का पूर्वानुमान

 

संबंधित समाचार