रायबरेली: मामूली विवाद में जेठ ने अनुज वधू पर किया फावड़ा से हमला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज, रायबरेली, अमृत विचार। आपसी कहासुनी में जेठ ने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी पर फावड़े से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायलावस्था में महिला को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार की शाम क्षेत्र के असनी गांव निवासी रामराज उर्फ डाक्टर पुत्र रामसेवक खेत में काम कर रहे थे।

0

वहीं उनके छोटे भाई अमरनाथ की पत्नी आशा भी खेत के पास में भैंस चरा रही थी। इसी दौरान खेत की मेड़ काटने को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इससे झल्लाए जेठ रामराज ने आशा के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे आशा घटना स्थल पर ही अचेत हो गई घटना के समय आशा के साथ उसकी दोनों बेटियां ज्योति 5 वर्ष व सिद्धि 3वर्ष भी थी।

 मां के सिर से ख़ून निकलता देख दोनों बेटियां घर की तरफ चीखते हुए भागी। गांव में बेटियों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जानकारी होने पर गांव के ही राम कुमार ने एम्बुलेंस को बुलवाकर घायल गर्भवती आशा को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल से उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाते समय रास्ते में आशा की मौत हो गई। घटना की सूचना पर  आशा के मायके में कोहराम मच गया वही आरोपित रामराज घटना के बाद से ही फरार हो गया। वही पुलिस घटना के बाद से ही जांच में जुट गई है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना हुई है। आरोपित की तलाश जारी है। 

घर में पसरा सन्नाटा
अपनी दो बेटियों के साथ आशा परिवार से अलग रह रही थी। आशा के पति अमरनाथ रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में रहते थे। घटना के बाद से ही मृतक के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं आशा के मायके पूरे गहिरा मजरे मोन मे परिजनों में कोहराम मच गया।

विवाह के बाद से परिवार से अलग हो गई थी आशा
गहिरा मजरे मोन निवासी राजाराम की  पुत्री आशा ( मृतक) का विवाह असनी निवासी अमरनाथ पुत्र राम सेवक के साथ 18 अप्रैल 2016 को हुआ था। विवाह के दो वर्ष बाद से ही बंटवारा हो गया और उसके बाद से ही आशा अपने सास ससुर परिवार से अलग रहती थी। इसके पहले भी परिवारिक कलह को लेकर कई बार कहासुनी व मारपीट हुई थी। जिसको लेकर गांव के बीच ही समझौता करा कर रफा दफा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सरकारी आवास में महिला मित्र के साथ पांच दिन से रंगरेलियां मना रहा था जेई, पत्नी और साले ने जमकर धुना, देखें Video

संबंधित समाचार