कियारा आडवाणी के फिल्म इंडस्ट्री में नौ साल पूरे, बोलीं- मैं खुशनसीब हूं कि...

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने नौ साल पूरे कर लिये हैं। कियारा आडवाणी ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘फगली’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। कियारा आडवाणी ने फिल्म इंड्स्ट्री में नौ साल पूरे कर लिए हैं। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर हाथों से लिखा हुआ एक नोट शेयर किया। 

https://www.instagram.com/p/CtbaCojovA7/?hl=en

इंस्टाग्राम पर नोटबुक की एक फोटो शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा, मेरे सभी शुभचिंतकों को मैं तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने इन 9 सालों में मुझे सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया। आप सभी के बिना यह जर्नी ऐसी नहीं होती।

https://www.instagram.com/p/CtT9xNAP6cq/?hl=en

कियारा आडवाणी ने लिखा, मैं खुशनसीब हूं कि आपके परिवार का और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन पाई। मेरे सभी उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए धन्यवाद। नौ साल बीत गए हैं और ऐसा लग रहा है, जैसे अभी शुरुआत की हो। दिल में आशा और आंखों में सपने लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं, जिससे मैं आपका मनोरंजन कर सकूं और आपको खुशियां दे सकूं। अपने काम के साथ-साथ मैं सीखना और ग्रो करना जारी रखूंगी। सभी को ढेर सारा प्यार।

ये भी पढ़ें : जब 'यादों की बारात' की धुन सुन बेकरार हुईं जीनत अमान, तस्वीर शेयर कर खुद सुनाया किस्सा

संबंधित समाचार