जब 'यादों की बारात' की धुन सुन बेकरार हुईं जीनत अमान, तस्वीर शेयर कर खुद सुनाया किस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और तब से वह लगातार मजेदार कंटेंट शेयर करती रहती है। जीनत अमान अपनी यादों को फैंस के साथ शेयर कर अपने बारे में कुछ न कुछ बताती रहती हैं।

जीनत अमान ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए 'यादों की बारात' फिल्म के गाने से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। जीनत अमान ने अपने पोस्ट में बताया है कि वर्ष 2005 में जब वह अपने बेटों के साथ रोम वेकेशन पर थी। जब वह एक कैफे में बैठ कर आइसक्रीम का आनंद ले रही थी, तभी उन्होंने एक इटेलियन को अपने गाने ‘यादों की बारात’ की लिरिक्स की धुन को उन्होंने उस शख्स के अकॉर्डियन पर बजाते हुए सुना। वह धुन सुनकर वह मंत्रमुग्ध गई। जीनत विदेश में अपनी गाने की धुन सुनकर इतनी ज्यादा खुश हुई कि उन्होंने अपना पूरा बटुआ उसकी टोपी में डाल दिया। 

https://www.instagram.com/p/Ctav1h-NYwX/?hl=en

अब सामने आई तस्वीर में ज़ीनत के लुक की बात करें तो फोटो में वह एक ऑफ-शोल्डर फ्लोरल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। गोवा में एन्जॉय करते हुए अपने ग्रे हेयर फ्लॉन्ट कर रही हैं।  

ये भी पढ़ें :  20 अक्टूबर को रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन की फिल्म 'Ganapath-Part 1', जैकी भगनानी ने शेयर की तस्वीर  

संबंधित समाचार