हरदोई : उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 6.75 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस ने उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 45 किलो गांजा, जिसकी कीमत 6.75 लाख रुपये बताई गई है बरामद किया है। पुलिस ने बरामद गांजे के साथ तीन तस्करों को भी पकड़ा है। तीनों के पास से दो बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस की पकड़ में आए गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है। 

बताया गया है कि मंगलवार को एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय अपनी टीम के साथ बिलग्राम रोड पर फर्दापुर के पास बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम के रोकने पर उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की,इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।उनकी बाइक से अलग-अलग पैक पैकेटों को खोला गया,तो उसमें से 45 किलो गांजा बरामद किया गया।जिसकी कीमत 6.75 लाख रुपये बताई गई है। 

पुलिस की पकड़ में आने वाले लोगों में मंजीत पुत्र गिरपत निवासी किशनपुर थाना सौरिख ज़िला कन्नौज,तालेवर पुत्र ओमप्रकाश निवासी बिजौरा पटियाली ज़िला कासगंज और कानपुर देहात के गुलाबपुर थाना रूरा बताया है।इन तीनों ने बताया है कि उन्होंने बरामद किया गया गांजा उड़ीसा से तस्करी कर लाया था और उसे आस-पास के ज़िलों में तस्करी करते हैं। तीनों काफी पहले से नशे के इस कारोबार को अंजाम दे रहे थे।
 
ये भी पढ़ें - रायबरेली : इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

संबंधित समाचार