रायबरेली : तीस बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन, पांच जगह पकड़ी गई चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। राजस्व और  विद्युत विभाग की टीम ने तकरीबन आधा दर्जन गांव का दौरा करके छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने तीस विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए हैं ।जबकि 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
     
विद्युत विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को क्षेत्र के गांव खोजनपुर ,नई बस्ती, शुकुरुल्लापुर ,हरिहरपुर समेत  करीब आधा दर्जन गांव में छापेमारी की है। टीम का नेतृत्व तहसीलदार अजय गुप्ता कर रहे थे। टीम ने गांव-गांव पहुंचकर प्रत्येक बकायेदार को खंडाला और बकाया न अदा करने पर उसका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। तकरीबन आधा दर्जन गांवों में कुल 30 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं ।इस दौरान पांच स्थानों पर विद्युत चोरी भी पकड़ी गई है। जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है। राजस्व और विद्युत विभाग की छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस दौरान बिजली विभाग से एसडीओ शिवम वर्मा, जेई लालमणि, जेई शंभू नाथ समेत अन्य विद्युत कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 
ये भी पढ़ें -हरदोई : उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 6.75 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार  

संबंधित समाचार