लखनऊ: विश्व रक्तदाता दिवस पर Lucknow NCC Group मुख्यालय के एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 6 बटालियनों के 70 कैडेटों और अन्य कर्मियों ने रक्तदान किया। इस दौरान मेजर जनरल पीपी राव, कमांडेंट, मध्य कमान अस्पताल लखनऊ और अस्पताल के अन्य उच्च सैन्य अधिकारियों ने कैडेटों के साथ बातचीत की। मेजर जनरल राव ने इस नेक कार्य के लिए कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार विश्वास प्रभारी ब्लड बैंक ने लखनऊ एनसीसी ग्रुप के थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कैडेटों को अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

NCC Group

बता दें कि रक्तदान के अलावा लखनऊ मुख्यालय के 3 नेवेल एनसीसी बटालियन, 5 यूपी एयर एनसीसी बटालियन, 19 यूपी गर्ल्स बटालियन, 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, 63 बटालियन और 64 बटालियन के कैडेटों और एएनओ ने जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक करके लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। इसके अलावा कार्यक्रम में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली की सभी बटालियनों ने भाग लिया। साथ ही लखनऊ की सभी बटालियनों के ऑफिसर, सेना निरीक्षक, एएनओ, सिविल स्टाफ और कैडेटों ने रक्तदान किया। 

NCC Lucknow 2

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2004 में कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में घोषित किया था। इस घोषणा के लगभग एक साल बाद, मई 2005 में 58वी ग्लोब हेल्थ असेंबली के दौरान, डब्ल्यूएचओ और इसके 192 सदस्य देशों ने मानव के जीवन को बचाने के निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं के प्रोत्साहन के लिए रक्तदाता दिवस की शुरुआत की गई थी। गौरतलब है कि एक यूनिट रक्त से आरबीसी, डब्ल्यूबीसी और प्लेटलेट्स को अलग किया जा सकता है और जरूरतमंद मरीजों को रक्त चढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: बनियान पहनकर शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुआ अधिकारी, शिक्षा निदेशक ने किया निलंबित

 

संबंधित समाचार