अयोध्या : विश्वविद्यालय परिसर के ध्यान केन्द्र में योग प्रोटोकॉल के पूर्वाभ्यास का महापौर ने किया औपचारिक शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में परिसर के ध्यान केन्द्र में योग प्रोटोकॉल के पूर्वाभ्यास का महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषियों और योगियों की पुण्य धरोहर है।

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में करीब 1000 की संख्या में लोग योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव मसौधा में 250, गुप्तार घाट में 500 एवं नाव पर 100, राम की पैड़ी पर 500, सरजू घाट पर 300 व अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध 763 महाविद्यालय में लगभग 2,80,000 की संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों कर्मचारियों व परिवारीजनों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जायेगा।

मुख्य अतिथि महापौर अयोध्या मंहत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि योग हमारे भारतीय ऋषियों एवं योगियों की पुण्य धरोहर है। आत्मा का परमात्मा के महान अस्तित्व में मिल जाना ही योग है। उस परम ब्रह्म परमात्मा मैं एक आत्मा होने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर आसन प्राणायाम आदि योग के अंगों को माध्यम बनाया गया।

अंकिता शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव को मनाने के पश्चात टी-शर्ट की पॉलीथिन, पानी के डिस्पोजल को व्यक्तिगत रूप से डस्टबिन में ही डालें। इस अवसर पर शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सम्मानित किए गए हाईस्कूल परीक्षा में प्रतिभा दिखाने वाले 19 मेधावी

संबंधित समाचार