रामपुर : एसपी साहब! यहां तो पुलिसकर्मी ही लगा रहे जाम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गलत दिशा में गाड़ी खड़ी करके पुलिसवालों के कुल्फी खाने का वीडियो वायरल, वीडियो ट्वीट होने के बाद महकमे में मचा हड़कंप

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। कहने को तो पुलिस का काम है रोड पर लगे जाम को खुलवाना, लेकिन शाहबाद में स्थिति उलट है। पुलिसवाले ही जाम खुलवाने की जगह जाम लगने का कारण बन रहे हैं। चंदौसी मार्ग पर गलत दिशा में गाड़ी खड़ी करके पीआरवी जवान आइसक्रीम खाने लगे। जिसके चलते रोड पर लंबा जाम लग गया। किसी तरह बचकर वाहन निकाले गए। जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 


      
वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। पीआरवी की गाड़ी गश्त करती हुई रामपुर चौराहे से बिलारी चौराहे जा रही थी। रास्ते में चंदौसी तिराहे पर चालक की ओर आइसक्रीम का ठेला लगा हुआ था। पीआरवी जवानों की इच्छा आइसक्रीम खाने की हुई तो उसने गलत दिशा ले जाकर गाड़ी ठेले के पास लगा दी। इससे सामने से आ रहा ट्रक चालक को रोकना पड़ गया और जाम लग गया। किसी तरह बचकर वाहन निकाले गए। इसका फोटो और वीडियो ट्वीट होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप लग रहे हैं कि स्थानीय अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं।

मामला संज्ञान में आया है, लेकिन इस समय विभागीय काम से लखनऊ में आया हुआ हूं। इसलिए पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन जिस तरह से फोटो, वीडियो उसमें है। उससे काफी कुछ लग रहा है। लौटने के बाद मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी। - केएन आनंद, सीओ शाहबाद।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल, गिरफ्तार...दो साथी फरार

संबंधित समाचार