दुस्साहस : घर में घुसे दबंग, युवती से दुष्कर्म का प्रयास - विरोध पर मां और बेटी को जमकर पीटा
अमृत विचार, लखनऊ। घर में घुसे दबंगो ने एक युवती (20) से दुष्कर्म का प्रयास किया। नाकाम होने पर आरोपितों ने युवती और उसका मां पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपितों ने मां-बेटी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। जिसके बाद आरोपित युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। फिलहाल, लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
गुड़म्बा प्रभारी निरीक्षक नितिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने गुड़बा के रहने वाले दीपक, अमर और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के मुताबिक, युवती ने बताया आरोपित उसके पूर्व से परिचित है। आरोप है कि सोमवार रात 9:30 बजे आरोपित उसके घर में जबरन घुस आए। जिसके आरोपित कुछ रुपयों का लालच देकर अपने संग लेकर जाने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपित उससे जबरदस्ती करने लगा। उसका शोर सुनकर मां बचाने आई तब आरोपित उसकी मां उसे उलझ पड़े।
युवती का कहना है कि आरेापितों ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। नाकाम होने पर आरोपितों ने मां-बेटी पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपित मां-बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद युवती ने गुड़म्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - Lucknow Crime News : बाइक सवार लुटेरों ने महिला का लूटा पर्स
