बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा : 20 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे 7,817 परीक्षार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। परीक्षा के नोडल अधिकारी ने केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्था देखी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। गर्मी को देखते हुए केंद्रों पर बिजली, पंखा और पेयजल के विशेष इंतजाम रहेंगे।

गुरुवार को हो रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शहर के छह केंद्र हैं। वहीं रानीगंज, लालगंज, पट्टी, कोहंड़ौर, शीतलागंज, देल्हूपुर में हैं। परीक्षा में कुल 7,817 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा में प्रथम प्रश्नपत्र सुबह 09 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगा। परीक्षा केंद्रों में जीआइसी प्रतापगढ़, जीजीआइसी प्रतापगढ़, अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज, केपी हिंदू इंटर कालेज, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, एमडीपीजी कालेज, अवधेश विद्या निकेतन इंटर कालेज शीतलमऊ लालगंज, बृजेंद्र मणि इंटर कालेज कोहंड़ौर, हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज लालगंज, कालू राम इंटर कालेज शीतलागंज, मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला, पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज लालगंज, ग्राम विकास इंटर कालेज देल्हूपुर, पीजी कालेज पट्टी तथा स्वामी करपात्री इंटर कालेज रानीगंज शामिल हैं।

पीबीपीजी कालेज सिटी, एमडीपीजी कालेज व पीजी कालेज पट्टी में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा के नोडल प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी केंद्रों का भ्रमण कर जांच की गई। गर्मी के मौसम को देखते हुए केंद्रों व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है। सुबह पांच बजे प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

संबंधित समाचार