हिमाचल में भी दिखेगा ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर, सावधानी बरतने की दी गई हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। बिपरजॉय तूफान के गुजरात पहुंचने पर इसका असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार की शाम तूफान के गुजरात पहुंचने का अनुमान है, जिसके चलते 18 व 19 जून को हिमाचल में भी सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। वहीं हिमाचल में प्री मानसून की दस्तक से पिछले 24 घंटों में लगभग पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जिला मंडी के कुठाला में 25मिमी दर्ज की गई। अगले पांच दिनों के लिए प्रदेश के निचले और समतल इलाकों में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश का असर पूरे प्रदेश भर में देखने को मिला है। 15 से 20 जून तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं मानसून के प्रदेश में आने में अभी कुछ वक्त बाकी है। आगामी 24 और 25 जून के आस-पास मानसून के हिमाचल में पहुंचने का अनुमान हैं।

ये भी पढे़ं-  जनहित राज्य सरकार की प्राथमिकता, हर वर्ग का रखा जा रहा है ध्यान: सीएम गहलोत

 

 

संबंधित समाचार