महोबा : डंपर की टक्कर से बाइक की टंकी फटी, चालक जिन्दा जला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, महोबा । महोबा बिलबई रोड में करिया पठवा के समीप एक बाइक की डम्फर से भिड़न्त हो जाने के कारण बाइक की टंकी फट जाने से आग लग गई। जिससे बाइक समेत बाइक चालक जिन्दा जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक सवार पूरी तरह से जल चुका था। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कोतवाली महोबा के ग्राम किडारी निवासी विजय कुमार (18) बाईक से रिश्तेदारी में ग्राम बिलबई जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग के आगे करिया पठवा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक घिसती हुई कुछ दूर जाकर गिर गई, जिससे उसकी टंकी फट गई। बाइक की टंकी फटते ही बाईक में आग लग गई। बाइक में फंसे बाइक चालक को बचाने के लिये आसपास के ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। तभी कुछ ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी दमकल जवानों के साथ पहुंच गई और आनन-फानन में आग बुझाई। लेकिन तब तक बाइक चालक की जलकर मौत हो चुकी थी।

सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया और मौके पर खड़े डम्फर को सीज कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार हो गया, डम्फर चालक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने बताया कि बाईक चालक पूरी तरह से जल चुका था। आग बुझाने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - बस्ती : पोषण संवर्धन की ओर एक कदम अभियान की तैयारी तेज

संबंधित समाचार