बस्ती : पोषण संवर्धन की ओर एक कदम अभियान की तैयारी तेज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । पोषण संवर्धन की ओर एक कदम के तहत जून से सितंबर माह तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अति गंभीर, अल्पवजन, कुपोषित, सैम, मैम बच्चों का चिन्हॉकन एवं ऐसे बच्चों को बीआरसी एवं एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित तैयारी बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने आईसीडीएस विभाग को अभियान की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है।

सीडीओ ने बताया कि जून में अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाएगी, बच्चों का वजन लिया जाएगा तथा अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित किए जाएंगे। जुलाई में मातृत्व पोषण के तहट गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उनकी देखभाल की जाएगी। अगस्त में शून्य से 6 माह के बच्चों की देखभाल एवं पोषण किया जाएगा। सितंबर में 6 माह से ऊपर बच्चों का उपरी आहार के माध्यम से देखभाल एवं परामर्श किया जाएगा। सीडीओ ने मई माह में ई-कवच अप्लिकेशन पर एएनएम के माध्यम से केवल 120 बच्चों का पंजीकरण किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया।

बैठक में एसीएमओ डॉ. फखेरयार हुसैन, एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र, शैलेष दुबे, सीओ प्रीति खरवार, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, डीसी मनरेगा व डीपीआरओ संजय शर्मा, बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, डीआईओएस डीएस यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - मोदी के नेतृत्व में देश को मिली नई ऊंचाई : प्रदेश अध्यक्ष

संबंधित समाचार