काशीपुरः चेन स्नेचिंग के आरोपी तीन सगे भाई गिरफ्तार, तमंचा व चाकू किया बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। बीते दिनों महिला से चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से लूटी गई चेन व पर्स बरामद कर कर लिया है। 

एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार को आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी विनीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 8 जून को उनकी माता शीला देवी महाराणा प्रताप चौक से होते हुए घर वापस जा रही थी। तभी बाजपुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास पीछे से आए तीन बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन व पर्स लूट लिया। 

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टीम का गठन किया। उप निरीक्षक मनोज जोशी व उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।
गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढेनस पुल के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जोकि किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। 

पूछताछ करने पर इन तीनों ने अपने आप को सगा भाई बताया और अपने नाम शिवम वर्मा, सागर वर्मा और सत्यम वर्मा बताए। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के सामने लूट की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक तमंचा व दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, तीनों भाई दिल्ली में होटल व्यवसाय करते थे। होटल में नुकसान होने पर तीनों काशीपुर में रहने वाली अपनी बुआ के यहां आ गए। बुआ का कुछ समय पूर्व निधन हो जाने के चलते तीनों यही आकर रहने लगे। एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि तीनों की नोएडा व गाजियाबाद में रहने व होटल से संबंधित जानकारी भी जुटाई जा रही है। साथ ही उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

संबंधित समाचार