बरेली: बिजली चोरी रोकने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए अब विभाग लखनऊ की तरह ड्रोन कैमरे की मदद लेगा। जिन इलाकों में ज्यादा बिजली चोरी होती है, वहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। शहर के किला, सुभाषनगर और शाहदाना के साथ जगतपुर में सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आते है।

तमाम कोशिशों के बाद भी अधिकारी बिजली चोरी रोक नहीं पा रही हैं। गर्मी में अधिक बिजली चोरी होने से फाल्ट भी बढ़ गए हैं। जिससे बिजली कटौती बढ़ी है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि लखनऊ में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग की तरफ से ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। ड्रोन कैमरे में बिजली चोरी करने वाले कैद हो रहे हैं। उसके बाद उनके घर पर छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। अब जिले में भी बिजली चोरी रोकने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी। सबसे अधिक बिजली चोरी होने वाले इलाकों में ड्रोन उड़ाकर बिजली चोर पकड़ी जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिसकर्मी बनकर महिला से की शादी, ढाई करोड़ लेकर फरार

 

संबंधित समाचार