बीएड प्रवेश परीक्षा: 91 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल, आसान रहा प्रश्नपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बीएड प्रवेश परीक्षा गुरुवार को 19 केंद्रों पर संपन्न हुई। दोनों पालियों में 91 प्रतिशित अभ्यर्थी उपस्थित और नौ प्रतिशत अनुपस्थित रहे। प्रश्न पत्र अच्छा होने पर केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई। हालांकि, कई परीक्षार्थियों ने कहा कि कुछ प्रश्न काफी कठिन आए थे, उन्हें हल करने में दिक्कत हुई। इसमें काफी समय भी लगा।

गुरुवार को 19 केंद्रों पर सुबह 9 से 12 और 2 से 5 के बीच दो पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा में 8591 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 7809 अभ्यर्थी उपस्थित और 782 अनुपस्थित और द्वितीय पाली में 7814 उपस्थित और 777 अनुपस्थित रहे। एडीएम सिटी डाॅ. आरडी पांडेय ने बताया कि दोनों पालियों में बीएड प्रवेश परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई। कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा के बाद कॉपियों को कड़ी निगरानी में ट्रेजरी स्थित डबल लॉक में रखवाया गया। नोडल अधिकारी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति ठीक रही है। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

प्रश्न पत्र अच्छा आने से काफी राहत महसूस हुई। पेपर अच्छे तरीके से हल हो गया है। पूरी उम्मीद है कि अच्छे नंबर आएंगे। -शिवम कुमार, परीक्षार्थी
प्रश्न पत्र सही आया था, लेकिन कुछ सवालों ने काफी देर तक उलझाए रखा। कई सवाल ऐसे आ गए थे, जो नोट बुक में थे ही नहीं। -शरण कुमार, परीक्षार्थी
जिस तरह से मेहनत लगाकर पढ़ाई की थी, उसके मुताबिक पेपर काफी अच्छा हो गया है। प्रश्न पत्र आसान था, लेकिन कुछ सवाल कठिन आए थे। - श्वेता देवल, परीक्षार्थी
बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी लंबे समय से कर रही थी। परीक्षा में बैठने पर प्रश्न पत्र देखकर काफी अंदर से खुशी महसूस हुई। उम्मीद है अच्छे नंबर आएंगे। -आरिफा बी, परीक्षार्थी

ये भी पढे़ं- बरेली: बिजली चोरी रोकने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार