बरेली: यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड न करने पर स्कूलों को अंतिम चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में निजी स्कूलों के संचालक रुचि नहीं ले रहे हैं। डीआईओएस ने 22 जून तक डाटा अपलोड न करने पर संबंधित विद्यालयों के सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। कुछ समय पहले डाटा अपलोडिंग में शिथिलता बरतने वाले निजी 17 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद 6-7 स्कूलों ने डाटा अपलोड किया, लेकिन वह भी त्रुटि पूर्ण। संशोधित डाटा के लिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है।

डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि कुछ निजी स्कूलों ने अभी तक शिक्षक, छात्र आदि का डाटा पोर्टल पर दर्ज नहीं किया है। लगातार लापरवाही बरती जा रही है। दोबारा से उन स्कूलों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द निर्धारित तिथि के अंतर्गत डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। यह उनके लिए अंतिम चेतावनी है। इसके बाद मान्यता संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

चार माह से मांगा जा रहा विवरण
चार माह से यू-डायस पोर्टल पर विद्यालयों का विवरण मांगा जा रहा है। यू-डायस के डाटा में स्कूल प्रोफाइल और फैसिलिटी मॉड्यूल, टीचर मॉड्यूल स्टूडेंट मॉड्यूल के अंतर्गत डाटा अपडेशन एंट्री का काम विद्यालय स्तर से 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश थे, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है।

ये भी पढे़ं- बरेली: जमीन चिन्हित कर भेजें गड्ढा खोदाई की रिपोर्ट- कमिश्नर

 

 

संबंधित समाचार