बरेली: यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड न करने पर स्कूलों को अंतिम चेतावनी

बरेली: यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड न करने पर स्कूलों को अंतिम चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में निजी स्कूलों के संचालक रुचि नहीं ले रहे हैं। डीआईओएस ने 22 जून तक डाटा अपलोड न करने पर संबंधित विद्यालयों के सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। कुछ समय पहले डाटा अपलोडिंग में शिथिलता बरतने वाले निजी 17 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद 6-7 स्कूलों ने डाटा अपलोड किया, लेकिन वह भी त्रुटि पूर्ण। संशोधित डाटा के लिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है।

डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि कुछ निजी स्कूलों ने अभी तक शिक्षक, छात्र आदि का डाटा पोर्टल पर दर्ज नहीं किया है। लगातार लापरवाही बरती जा रही है। दोबारा से उन स्कूलों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द निर्धारित तिथि के अंतर्गत डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। यह उनके लिए अंतिम चेतावनी है। इसके बाद मान्यता संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

चार माह से मांगा जा रहा विवरण
चार माह से यू-डायस पोर्टल पर विद्यालयों का विवरण मांगा जा रहा है। यू-डायस के डाटा में स्कूल प्रोफाइल और फैसिलिटी मॉड्यूल, टीचर मॉड्यूल स्टूडेंट मॉड्यूल के अंतर्गत डाटा अपडेशन एंट्री का काम विद्यालय स्तर से 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश थे, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है।

ये भी पढे़ं- बरेली: जमीन चिन्हित कर भेजें गड्ढा खोदाई की रिपोर्ट- कमिश्नर

 

 

ताजा समाचार

प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की फिल्म 'अग्नि साक्षी' का फर्स्ट लुक रिलीज 
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अयोध्या, जैन मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
हेमंत सोरेन को SC से नहीं मिली राहत, चुनाव प्रचार के लिए मांगी थी अंतरिम जमानत...अब 21 मई को सुनवाई
लखनऊ: चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री, उठाया यह मुद्दा
अयोध्या: चुनावी लक्ष्य भेदने के लिए संगठन शक्ति से जुटी भाजपा, बूथ स्तर पर गठित कमेटियों ने संभाला मोर्चा
बदसलूकी मामले में कथित वीडियो पर भड़कीं मालीवाल, बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी'